काशी में कोई ग़रीब मजदूर असहाय भूखा ना सोये इस लिये 1000 व्यक्तियो के प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था

काशी में कोई ग़रीब मजदूर असहाय भूखा ना सोये इस लिये 1000 व्यक्तियो के प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था

हम सब एक साथ है,आप डरोना सोशल डिस्टेंस से भागेगा कोरोना
कर्मयोद्धा जब तक मैदान में नहीं आते तब तक कोई भी लड़ाई अंत तक नहीं पहुँच पाती है l यह योद्धा अपने पास हथियार नहीं रखते बल्कि यह अपने पास रखते है, रहत सामग्री के रूप में खाने का पैकट, पिने का पानी, दैनिक उपयोग कि वस्तुए और तैयार रहते है हर उस परिस्थिति के लिए जिससे वह विपत्ति में फँसे नागरिको कि मदद कर सकते है l कोरोना संक्रमण काल के इस भंवर में पतवार इस बार भारत सेवा ट्रस्ट के कर्मयोद्धाओ ने अपने हाँथ में ले रखी है l वाराणसी जिलाधिकारी महोदय को सूचित करके “काशी में कोई भूखा नहीं सोता” इस ब्रम्हवाक्य को चरितार्थ करने में लग चुके है l सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए, भूखे को भोजन उपलब्ध कराने का बीणा उठाया है सचिव भारत सेवा ट्रस्ट श्रीमान बृजेश पाण्डेय जी ने और आमंत्रित किया है हम सबको कि आइये इस अदृश्य दुश्मन को हम कर्मयोद्धा सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए हर जरूरतमंद को घर कि “लक्षमण रेखा” लांघे बगैर उनको भोजन प्रसाद उपलब्ध कराने के इस मुहीम में शामिल हो l काशी में कोई ग़रीब मजदूर असहाय भूखा ना सोये इस लिये 1000 व्यक्तियो के प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था किया गया है। आज शाम के भोजन वितरण की तैयारी प्रारम्भ, सेवा कार्य 15 अप्रैल तक अनवरत चलेगा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news-portal-verz-technologies