Corona Lockdown Food distribution Week -1

कर्मयोद्धा जब तक मैदान में नहीं आते तब तक कोई भी लड़ाई अंत तक नहीं पहुँच पाती है l यह योद्धा अपने पास हथियार नहीं रखते बल्कि यह अपने पास रखते है, रहत सामग्री के रूप में खाने का पैकट, पिने का पानी, दैनिक उपयोग कि वस्तुए और तैयार रहते है हर उस परिस्थिति के लिए जिससे वह विपत्ति में फँसे नागरिको कि मदद कर सकते है l कोरोना संक्रमण काल के इस भंवर में पतवार इस बार भारत सेवा ट्रस्ट के कर्मयोद्धाओ ने अपने हाँथ में ले रखी है l वाराणसी जिलाधिकारी महोदय को सूचित करके “काशी में कोई भूखा नहीं सोता” इस ब्रम्हवाक्य को चरितार्थ करने में लग चुके है l 

 
Day 1
Day 2
Day 3
Day 4

वर्ष पर्यन्त सामाजिक कार्यों को संपन्न करने वाली भारत सेवा ट्रस्ट ने एक बार फिर इस वैश्विक महामारी के समय भी सड़क किनारे रहने वाले ठेला,पटरी,गुमची एवं झुग्गी झोपडी में दैनिक कामगारों को भोजन कराने का जिम्मा अपने कंधे पर उठाया है l वाराणसी में यह सेवाकार्य लॉकडाउन के पहले दिन से ही चल रहा है l शुरुआत में भारत सेवा ट्रस्ट के स्वयं सेवक खुद से ही इसका वितरण किये जबकि दूसरे दिन से ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय ग्राम ऐढ़े में सामुदायिक भोजनालय बनाकर बाकायदा 1000 लोगो तक इसका वितरण सुनिश्चित किया जा रहा ही l भोजन वितरण सेवा कार्य से प्रेरित होकर चन्दौली में गंगा सेवा समिति एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओ ने भी शुरू कर दिया है l यह अभियान 15 अप्रैल तक चलाया जायेगा तदोपरांत राष्ट्रहित में किसी भी परिस्थिति के लिए हमारे सदस्य एकराय होकर तैयार है l लॉक डाउन के पहले दिन से ही स्थानीय स्तर पर चल रहे इस अभियान को अब सड़क के किनारे के सभी स्थलों पर चलाने का प्रयास है l अभी चांदमारी, ऐढ़े, लालपुर, बेलवाबाबा बाजार, सरसवां, आदमपुर, फ़क़ीरपुर, छत्तरीपुर, दांदूपुर,बड़ालालपुर, बनियापुर एवं अन्य स्थलों पर सड़क के किनारे रहने वालो को आज भोजन वितरित किया गया है एवं उनको साफ-सफाई तथा सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए जागरूक भी किया गया l उन्होंने आगे बताया कि यह सब कार्यक्रम जनसहयोग से आगे बढ़ रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम आने वाली किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है l इस कार्यक्रम में………….

Day 5

विशेष: आज सेवाकार्य में मा० मंत्री अनिल राजभर जी भी श्रमदान के लिये उपस्थित हुवे..
काशी में कोई #ग़रीब_मजदूर_असहाय भूखा ना सोये इस लिये 1000 व्यक्तियो के प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था किया गया है। आज शाम के भोजन वितरण की तैयारी प्रारम्भ जो 15 अप्रैल तक अनवरत चलेगा…. 

आज दिनांक 28/03/2020 को लॉकडाउन के पांचवे दिन शिवपुर विधानसभा में भारत सेवा ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे “गरीब,मजदूर,असहाय को भोजन” अभियान के भोजनालय में शिवपुर के विधायक एवं सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे l उन्होंने वहाँ खुद अपने हाथ से पुड़िया बेली, पैकेजिंग भी किये एवं वहाँ कार्यरत स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन भी किया एवं राहत सामग्री देकर वितरण हेतु रवाना भी किया l अपनी विधानसभा में इस पुनीत कार्य के लिए ट्रस्ट के सचिव बृजेश पाण्डेय कि भी जमकर तारीफ किया एवं कहा कि आज देश ऐसे दौर से गुजर रहा कि ऐसे समय में सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं ही इसे बचा सकती है l भारत सेवा ट्रस्ट लॉकडाउन के पहले दिन से सड़क किनारे रहने वाले झुग्गी झोपडी के लोगो सहित आस-पास के गरीब असहायों को लगभग 1200 पैकेट आज समर्पित किया l आज सेवा कार्य में कृष्णानन्द पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, बबलू दुबे, रामानंद पाण्डेय, बृजेश यादव, आनंद दुबे, बब्बू उपाध्याय, मान सिंह चौहान, सिवनाथ जायसवाल, प्रेम राजभर, प्रवीण पाण्डेय आदि लोग रहे l

Day 6

#भारत_सेवा_ट्रस्ट के प्रयास को आज लगातार #छठवें दिन भी #कर्मयोगियों ने अपने मन, बचन और कर्म से प्रमाणित किया l #पैदल रायबरेली जा रहे राहगीरों को #कैबिनेट मंत्री #अनिल राजभर जी ने खुद अपने हाँथ से भोजन कराया एवं एक #दिव्यांग दम्पति को भोजन वितरित किया तथा सेवा कार्य में लगे साथियों को #भोजन वितरित करने के लिए रवाना किया l

news-portal-verz-technologies