विशेष: आज सेवाकार्य में मा० मंत्री अनिल राजभर जी भी श्रमदान के लिये उपस्थित हुवे..
काशी में कोई #ग़रीब_मजदूर_असहाय भूखा ना सोये इस लिये 1000 व्यक्तियो के प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था किया गया है। आज शाम के भोजन वितरण की तैयारी प्रारम्भ जो 15 अप्रैल तक अनवरत चलेगा….
आज दिनांक 28/03/2020 को लॉकडाउन के पांचवे दिन शिवपुर विधानसभा में भारत सेवा ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे “गरीब,मजदूर,असहाय को भोजन” अभियान के भोजनालय में शिवपुर के विधायक एवं सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे l उन्होंने वहाँ खुद अपने हाथ से पुड़िया बेली, पैकेजिंग भी किये एवं वहाँ कार्यरत स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन भी किया एवं राहत सामग्री देकर वितरण हेतु रवाना भी किया l अपनी विधानसभा में इस पुनीत कार्य के लिए ट्रस्ट के सचिव बृजेश पाण्डेय कि भी जमकर तारीफ किया एवं कहा कि आज देश ऐसे दौर से गुजर रहा कि ऐसे समय में सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं ही इसे बचा सकती है l भारत सेवा ट्रस्ट लॉकडाउन के पहले दिन से सड़क किनारे रहने वाले झुग्गी झोपडी के लोगो सहित आस-पास के गरीब असहायों को लगभग 1200 पैकेट आज समर्पित किया l आज सेवा कार्य में कृष्णानन्द पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, बबलू दुबे, रामानंद पाण्डेय, बृजेश यादव, आनंद दुबे, बब्बू उपाध्याय, मान सिंह चौहान, सिवनाथ जायसवाल, प्रेम राजभर, प्रवीण पाण्डेय आदि लोग रहे l